सपने में पानी देखना । Sapne Me Pani Dekhna
Table of Content
सपने में पानी को देखना कैसा होता है आज हम इस पोस्ट में किसी के बारे में चर्चा करेंगे। इस पोस्ट में हम सपने में पानी देखना, पानी पीना और पानी पर चलने के बारे में बात करने वाले है।
पानी का सपना बहुत ही सामान्य सपना है। यह सपना अकसर आप सभी देख सकते है। जिस तरह से पानी हमारे जीवन में जीवन का अहम हिस्सा है ठीक उसी प्रकार यह हमारे सपने में भी बहुत बार आता है।
सपने में पानी को देखने की बहुत सारी अवस्थाएं हो सकती है और इन सारी अवस्थाओं के परिणाम भी अलग-अलग होते है। तो चलिए जानते है यह पानी का सपना आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है।
सपने में पानी देखना । Sapne Me Pani Dekhna
सपने में साफ पानी देखना । Sapne Me Saaf Pani Dekhna
सपने में साफ पानी देखना बहुत अच्छा सपना होता है यह सपना अच्छे भाग्य, जीवन में खुशियों के आने, नौकरी तथा व्यापार में उन्नति होने और सफलता मिलने का सूचक होता है। इसी क्रम में सपने में साफ पानी गिलास में देखना सुखमय वैवाहिक जीवन का प्रतीक होता है।
सपने में गंदा पानी देखना । Sapne Me Ganda Pani Dekhna
सपने में गंदा पानी देखना है जीवन में कठिनाइयों और निराशा को बताता है, यहां सपना कार्यों में रुकावट आने और किसी प्रकार के नुकसान की ओर संकेत करता है।
सपने में गर्म पानी देखना । Sapne Me Garam Pani Dekhna
सपने में गर्म पानी देखना आने वाले समय में मानसिक तनाव के होने और परेशानियों के आने का प्रतीक होता है । इसी क्रम में सपने में खौलता उबलता हुआ पानी देखना जिसने बुलबुले निकल रहे हैं तो यह सपना होता है यह सपना दुःख, परेशानी, किसी प्रकार के नुकसान होने और आग लगने का संकेत देता है।
सपने में गहरा पानी देखना । Sapne Me Gehra Pani Dekhna
सपने में गहरा पानी देखना है भविष्य किसी परेशानी के आने का सूचक होता है । यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यो को सावधानी से करना चाहिए । यह आपकी अपनी निर्भरता को खोने और दुःख होने का भी संकेत करता है।
सपने में साफ शांत पानी देखना । Sapne Me Saaf Shant Pani Dekhna
सपने में साफ शांत पानी देखना जीवन में खुशी और संतुष्टि को बताता है, यह सपना आपके आरामदायक जीवन और सुख शांति की ओर इशारा करता है।
सपने में पानी में परछाई देखना । Sapne Me Pani Me Parchhai Dekhna
सपने में पानी में परछाई देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आने वाले समय में किसी अशुभ समाचार के आने या किसी अशुभ घटना के होने का संकेत देता है।
सपने में पानी पीना । Sapne Me Pani Peena
सपने में साफ पानी पीना । Sapne Me Saaf Pani Peena
सपने में अपने आप को साफ पानी पीते हुए देखना आने वाले समय में अच्छे स्वास्थ्य, सफलता, इच्छापूर्ति और संतुष्टि को बताता है। इसी क्रम में सपने में अपने आप को लगातार पानी पीते हुए देखना अच्छे भाग्य, शुभ समाचार के आने, मान सम्मान और धन की प्राप्ति तथा किसी अच्छे अवसर से मिलने की ओर संकेत करता है।
सपने में ठंडा पानी पीना । Sapne Me Thanda Pani Pina
सपने में अपने आप को ठंडा पानी पीते हुए देखना भविष्य में मान सम्मान के बढ़ने, किसी विशेष उपलब्धि के मिलने और सफलता का सूचक होता है।
सपने में गंदा पानी पीना । Sapne Me Ganda Pani Pina
सपने में अपने आप को गंदा पानी पीते हुए देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आने वाले समय में मान सम्मान की हानि और धन की हानि की ओर इशारा करता है,साथ ही यह सपना पारिवारिक रिश्तों के अच्छा नहीं होने का भी संकेत देता है।
सपने में नमकीन पानी पीना । Sapne Me Namkeen Pani Pina
सपने में अपने आप को नमकीन पानी पीते हुए देखना आने वाले समय में विश्वासघात होने और प्यार में धोखा मिलने का सूचक होता है, साथ ही यह सपना पारिवारिक संबंधों के अच्छा नहीं होने का भी प्रतीक होता है।
सपने में पानी पर चलना । Sapne Me Pani par Chalna
सपने में पानी के ऊपर चलना । Sapne Me Pani Par Chalna
सपने में अपने आप को पानी के ऊपर चलता हुआ देखना बहुत शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में किसी बड़ी सफलता के मिलने, धन का लाभ होने, आर्थिक समस्याओं के हल होने, वैवाहिक संबंधों में मधुरता आने और किसी इच्छा की पूर्ति की ओर संकेत करता है।
सपने में पानी के ऊपर किसी और के साथ चलना । Sapne Me Pani Ke Upar Kisi Aur Ke Sath chalna
सपने में अपने आप को अपने पार्टनर के साथ पानी के ऊपर चलते हुए देखना वैवाहिक संबंधों में मधुरता आने तथा साथ में अच्छे समय बिताने का सूचक होता है और अविवाहितों के लिए यह सपना विवाह होने का संकेत देता है।
इसी क्रम में सपने में अपने आप को किसी और व्यक्ति के साथ पानी पर चलते हुए या घूमते हुए देखना जीवन में किसी नए व्यक्ति के आने और प्यार मिलने की ओर इशारा करता है।
मनोवैज्ञानिक अर्थ
सपने में पानी आपकी भावनाओं और आपके मन की व्याख्या करता है। यह आपके इमोशन से जुड़ा होता है। जिस तरह का पानी को आप सपने में देखते है उसी प्रकार के इमोशन आपके वर्तमान में चल रहे होते है।
पानी आपकी आर्थिक स्थिति को भी बताता है। जैसी भी आपकी धन की स्थिति होगी वैसी ही अवस्था में आप सपने में पानी को देख सकते हो।
यह सपना देखने पर आपको अपनी भावनाओं को सही रखना चाहिए और इसके संकेतों के अनुसार आपको अपने भविष्य में काम करना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments