सपने में खरीदारी करना । Sapne Me Shopping Karna
Table of Content
आज की पोस्ट का विषय है सपने में खरीदारी करने ( Sapne Me Shopping Karna ) का क्या मतलब होता है। हमने निद्रा अवस्था में अलग-अलग प्रकार के सपने देखते है। विशेष समय पर देखे जाने वाले सपनों का हमारे जीवन में भी विशेष महत्व होता है।
हम अपने दैनिक जीवन में जो भी कार्य करते है, कई बार तो हमें वही सपने आ जाते है। सपनों के आने के कई बार मनोवैज्ञानिक कारण भी होते है।
यह जरूरी नहीं है कि आपके द्वारा हर बार देखे गए सपने आपके भविष्य से संबंधित हो। परंतु सपने चाहे किसी भी कारण से आए, कोई न कोई सूचना आप के वर्तमान या भविष्य से संबंधित तो जरूर होती है।
ऐसा ही हमारा आज का विषय है सपने में खरीदारी या शॉपिंग करते हुए देखने का क्या अर्थ होता है। तो आइए देखते है यह सपना क्या संदेश हमारे लिए लेकर आता है।
सपने में खरीदारी करना । Sapne Me Shopping Karna
सपने में अपने आप को खरीदारी करते हुए देखना सामान्य तौर पर भविष्य में धन खर्च होने या घर के लिए किसी वस्तु के खरीदने का संकेत देता है।
सपने में यदि आप चीजें देख रहे हो पर कुछ लिए नहीं रहे हो तो यह सपना आपका कार्यो पर फोकस नहीं होने और जीवन में लक्ष्य तथा उद्देश्यों के भी नहीं होने का प्रतीक होता है।
सपने में आप कुछ खरीदना चाहते हो पर वह नहीं मिलता है तो यह सपना रुकावटों और परेशानियों के दूर होने तथा कार्यो के पूरा होने की ओर इशारा करता है।
सपने में किसी और को खरीदारी करते देखना । Sapne Me Kisi Aur Ko Shopping Karte Dekhna
सपने में यदि कोई और व्यक्ति आपके लिए कुछ खरीदें तो यह सपना आने वाले समय में खुशी, प्रसन्नता और इच्छा की पूर्ति का सूचक होता है।
सपने में विंडो शॉपिंग करना । Sapne Me Window Shopping Karna
सपने में अपने आप को विंडो शॉपिंग करते हुए देखना आने वाले समय में परेशानी, मानसिक चिंता और आर्थिक समस्या के आने का सूचक होता है।
सपने में शॉपिंग लिस्ट देखना । Sapne Me Shopping List Dekhna
सपने में शॉपिंग लिस्ट देखना आपके अंदर की इच्छाएं, जरूरतों और जीवन में कमी तथा अभाव को बताता है।
सपने में शॉपिंग कार्ट देखना । Sapne Me Shopping Cart Dekhna
सपने में शॉपिंग कार्ट देखना है या शॉपिंग बैग देखना भविष्य में परेशानियों के समाप्त होने, कार्यो के पूरा होने, सफलता और मेहनत का फल मिलने का संकेत देता है।
धन्यवाद ।
0 Comments