सपने में चांदी देखना । Sapne Me Chandi Dekhna
Table of Content
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है मेरे ब्लॉग वास्तु सपने और भविष्य में, आज हमारे लेख का विषय है सपने में चांदी को देखना कैसा होता है।
ज्योतिष में चांदी का संबंध चांद से होता है। चांदी जिसे शुभता से जोड़ा जाता है, तो साथ ही यह सपना आपकी ताकत, शुद्धता और स्वास्थ्य का भी प्रतीक होता है।
हमारे यहां तो चांदी के गहने, बर्तन और भगवान की प्रतिमाएं जिनका हम उपयोग करते है। वास्तविकता में चांदी को बहुत ही शुभ माना जाता है।
परंतु सपने में चांदी देखना हमारे भविष्य के लिए क्या संदेश लेकर आता है, आज हम इस लेख में इसी के बारे में जानने का प्रयास करेंगे तो चलिए हम हमारे आज के विषय को शुरू करते है।
सपने में चांदी देखना । Sapne Me Chandi Dekhna
सपने में चांदी देखना या चांदी के गहने देखना शुभ सपना होता है यह सपना समृद्धि, जीवन में किसी अच्छे बदलाव से आने, सुख शांति, धन लाभ, सफलता और रोगी व्यक्तियों के लिए रोग ठीक होने का संकेत देता है।
सपने में चांदी के सिक्के मिलना । Sapne Me Chandi Ke Sikke Milna
सपने में यदि आपको चांदी का सिक्का मिले तो यह सपना भविष्य में अच्छे भाग्य, सुख समृद्धि, आर्थिक स्थिति के अच्छे होने और धन की प्राप्ति का सूचक होता है।
सपने में चांदी के बर्तन देखना । Sapne Me Chandi K Bartan Dekhna
सपने में चांदी के बर्तन देखना आने वाले समय में परेशानी, आर्थिक स्थिति के खराब होने, बीमारी और पारिवारिक संबंधों के खराब होने का प्रतीक होता है।
इसी क्रम में सपने में अपने आप को चांदी के बर्तन में दूध पीते हुए देखना किसी प्रकार के लाभ या संपत्ति के बढ़ने का संकेत देता है।
सपने में किसी को चांदी देना । Sapne Me Kisi Ko Chandi Dena
सपने में अपनी चांदी किसी को देना भविष्य में किसी प्रकार की हानि, नुकसान या घर की किसी वस्तु के खराब होने की ओर इशारा करता है।
सपने में चांदी साफ करना । Sapne Me Chandi Saaf Karna
सपने में अपने आप को चांदी साफ करते हुए देखना परेशानी, समस्या, किसी प्रकार के नुकसान, स्वास्थ्य खराब होने या बीमारी का सूचक होता है।
धन्यवाद ।
0 Comments