सपने में खाना देखना । sapne me khana dekhna

Published by Rashmi Saurana on

हमारे आज के लेख में हम सपने में खाना देखना, खाना बनाना व खाना खाने के बारे में जानेगें।

भोजन हमारे जीवन की बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भोजन के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है या यूं कहें भोजन हमारे शरीर की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है। उसके बिना तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

जीवन की इतनी महत्वपूर्ण आवश्यक भोजन का सपने में आना तो सामान्य सी बात है। भोजन का सपने का फल उसके देखे जाने की अवस्था पर निर्भर करता है। इसके कुछ स्वप्न फल तो अच्छे होते है परंतु कुछ स्वप्न फल बुरे प्रभाव वाले भी होते है।

सपनों का प्रभाव तभी हमारे जीवन पर पड़ता है जब वह हमारे अवचेतन मन के द्वारा देखे जाए। अवचेतन मन हमारे भविष्य की घटनाओं की सूचना हमें पहले ही दे देता है।

तो आइए जानते है सपने में खाने को या भोजन को विभिन्न अवस्था में देखना कैसा होता है।

sapne me khana dekhna

सपने में खाना देखना । sapne me khana dekhna

सपने में खाना देखना कैसा होता है । sapne me khana dekhna kaisa hai

सपने में खाने से भरी हुई टेबल देखना अच्छा सपना होता है यह सपना सुख शांति, खुशी, हर तरह से समृद्धि, धन संपत्ति के बढ़ने, परिवार व मित्रों के साथ अच्छे संबंध के होने और मेहमान के आने का सूचक होता है।

सपने में किसी के द्वारा छोड़ा गया खाना देखना आर्थिक स्थिति के खराब होने और हानि का सूचक होता है।

सपने में यदि कोई आपका खाना ले तो यह सपना भविष्य में किसी प्रकार के विश्वासघात या धोखे संकेत देता है।

सपने में अपने आप को खाना बचाते हुए देखना बताता है कि आप दूसरों पर जल्दी विश्वास नहीं करते है।

सपने में सड़ा हुआ खाना देखना । Sapne Me Sda Hua Khana Dekhna

सपने में सड़ा हुआ खाना देखना आने वाले समय में नुकसान, किसी प्रकार की हानि, धन हानि और आर्थिक कठिनाई का प्रतीक होता है।

सपने में जला हुआ खाना देखना । sapne me jala hua khana dekhna

सपने में जला हुआ खाना देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना असफलता, रुकावट और कार्यो तथा योजनाओं के विफल होने की और इशारा करता है

सपने में खाने में बाल देखना । sapne me khane me baal dekhna

सपने में खाने में बाल देखना जीवन में किसी ऐसी चीज के होने का संकेत देता है जो आपने सोची नहीं होगी, परंतु यह सकारात्मक या नकारात्मक किसी भी प्रकार की हो सकती है।

सपने में खाना खरीदना । Sapne Me Khana Kharidna

सपने में अपने आप को खाना खरीदते हुए देखना आर्थिक स्थिति अच्छी होने, सुख समृद्धि और घर में किसी तरह की पार्टी या समारोह के होने की ओर इशारा करता है।

सपने में खाना बनाना । sapne me khana banana

सपने में खाना पकाना । sapne me khana pakana

सपने में अपने आप को खाना बनाते हुए देखना अच्छा सपना होता है यह सपना उन्नति, परेशानियों के समाप्त होने, लाभ प्रसन्नता, खुशी और जीवन में सब कुछ अच्छा होने का सूचक होता है।

सपने में खाना पकाना पर वह अच्छे से नहीं बने या कुछ गलत हो जाए तो यह सपना मानसिक चिंता, निराशा, कठिनाई और किसी घटना की वजह से चिड़चिड़ापन होने का संकेत देता है

सपने में खाना पकाते समय खाना चखना आने वाले समय में किसी शुभ समाचार के आने, प्रसन्नता और खुशी की ओर इशारा करता है।

सपने में गैस चूल्हे के पास खड़े होकर खुशी-खुशी कुछ करना भविष्य में किसी शादी, पार्टी या समारोह में जाने और खुशी मिलने का प्रतीक होता है।

सपने में जल्दी-जल्दी खाना बनाना भविष्य में किसी के साथ संबंध खराब होने या उसमें खटास आने का सूचक होता है।

सपने में अपने आप को अलग अलग प्रकार का खाना बनाते हुए देखना आने वाले समय में प्रसन्नता और मेहमान के आने का संकेत देता है।

सपने में कार देखना

sapne me khana pakana

सपने में खाना खाना । sapne me khana khana

सपने में खाना खाना । sapne me khana khana in hindi

सपने में अपने आप को अकेले खाना खाते हुए देखना जीवन में अकेलापन, उदासी, हानि, मुसीबत, अलगाव या पारिवारिक संबंधों के खराब होने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना आपके अंदर कुछ पाने की इच्छा को भी बताता है।

सपने में अपने आप को दूसरों के साथ खाना खाते हुए देखना और आप खाना इंजॉय कर रहे है तो यह सपना खुशी, प्रसन्नता, सुख शांति और अच्छे जीवन का सूचक होता है।

सपने में स्वादहीन खाना खाना है आने वाले समय में निराशा, कठिनाई, समस्या और स्वास्थ्य खराब होने का प्रतीक होता है।

सपने में स्वादिष्ट खाना खाना भविष्य में सुख शांति, रुकावट और परेशानियों के समाप्त होने तथा परिवार व मित्रों के साथ अच्छे संबंध का सूचक होता है।

सपने में अपने आप को बाहर खाना खाते हुए देखना जीवन में असुरक्षा, अस्थिरता और अनुशासन की कमी को बताता है।

सपने में आप खाना अच्छे से नहीं खा रहे है या अच्छे से खाने के लिए खाना नहीं है तो यह सपना आने वाले समय में स्वास्थ्य खराब होने या जीवन में किसी चीज की कमी को बताता है।

सपने में यदि कोई आपको खाना खाने से रोक रहा है तो यह सपना जीवन में किसी ऐसी परेशानी को बताता है जिसका हल आपको नहीं मिल रहा है।

सपने में यदि आप पूरा खाना नहीं खा पाते या छोड़ देते हो तो यह सपना मान-सम्मान की हानि और लोगों द्वारा आपकी आलोचना या अपमान करने का संकेत देता है।

सपने में कड़वा खाना खाना । Sapne Me Kadwa Khana Khana

सपने में अपने आप को तेज़ नमक वाला या तीखा या कड़वा खाना खाते हुए देखना आपके अंदर और नियंत्रित गुस्से को बताता है।

सपने में तेज गर्म खाना खाना । Sapne Me Tez Garam Khana Khana

सपने में अपने आप को तेज़ गर्म खाना खाते हुए देखना है आने वाले समय में कार्यो में रुकावट और परेशानी का सूचक होता है।

सपने में खाना गले में फंसना । Sapne Me Khana Gale Me Fansna

सपने में खाना गले में फसना बताता है कि आपके जीवन में कुछ ऐसा है जिसे स्वीकार करने में आपको परेशानी हो रही है।

सपने में खराब खाना खाना । Sapne Me Kharab Khana Khana

सपने में अपने आप को खराब या जहरीला खाना खाते हुए देखना परेशानी, मित्रों व परिवार के साथ संबंध खराब होने या जीवन में कुछ खराब होने तथा आर्थिक समस्या का प्रतीक होता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

खाने का सपना आपके स्वभाव, आपके जीवन और आपकी खुशी का वर्णन करता है।

जब आपके जीवन में सब कुछ ठीक होता है, परिवार में सौहार्द होता है या जब आप सुख शांति से अपना जीवन व्यतीत कर रहे होते है तब आपको अच्छे खाने का सपना आ सकता है।

आपके जीवन की समृद्धि, आर्थिक स्थिति और धन के बारे में भी यह सपना वर्णन करता है।

यह सपना देखने पर आपको अपनी अपने स्वभाव को या अपनी इच्छाओं को देखना चाहिए और जैसा उचित हो उसमें बदलाव करना चाहिए। तथा आपको अपने जीवन के अच्छे पलों का आनंद भी उठाना चाहिए।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!