सपने में दरवाजा खोलते देखना । Sapne Me Darwaja Kholna
Table of Content
आज मैं एक और नया विषय लेकर आयी हूं। वह है सपने में दरवाजा देखने का क्या अर्थ होता है।
दरवाजा हमारे घर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, एक कमरे को दूसरे कमरे से जोड़ने का काम दरवाजा ही करता है और हमारे घर को कई हिस्सों में बांटने का काम भी दरवाजे का ही है। अच्छे और सुचारू रूप से घर को बनाने में दरवाजा बहुत ही महत्व रखता है।
वास्तु शास्त्र में भी दरवाजे को बहुत महत्व दिया जाता है। और इस शास्त्र में तो बहुत सारे उपायों को भी दरवाजे के साथ जोड़ा जाता है। घर में अच्छी चीजों का प्रवेश हो या खराब चीजों का वह दरवाजे से ही होता है, या यूं कहें कि घर में नकारात्मक ऊर्जा हो या सकारात्मक ऊर्जा दोनों का ही प्रवेश इस दरवाजे से ही होता है।
हमारे यहां भी दरवाजे को बहुत महत्व दिया जाता है और अनेक उपाय भी हम अपने घर के दरवाजे पर करते है। मेरे इन सारी बातों की कहने का मतलब है कि दरवाजा हमारे घर या हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण स्थान है।
दरवाजे का सपना बहुत ही सामान्य सपना होता है। स्वप्न शास्त्र में भी दरवाजे को देखने का बहुत महत्व बताया गया है, परंतु इसे सपने में देखने का अर्थ दरवाजे की अलग-अलग अवस्थाओं पर ही निर्भर करता है।
तो आइए हम अपने आज के विषय सपने में दरवाजे को देखने को शुरू करते है।
सपने में दरवाजा देखना । Sapne mein Darwaja Dekhna
सपने में बड़ा दरवाजा देखना आने वाले समय में किसी शुभ समाचार के आने और सपने में संकरा दरवाजा देखना भविष्य में किसी आर्थिक परेशानी के आने का संकेत देता है।
सपने में अपने आप को गलत दरवाजे में घुसते हुए देखना बताता है कि आपने अपने जीवन में कोई गलत निर्णय लिया है या लेने वाले है, इसलिए आपको अपने कार्यो और निर्णयों पर दोबारा सोचने की आवश्यकता है।
सपने में अपने आप को दरवाजे से बाहर निकलते हुए देखना भविष्य में नए रास्तों के खुलने का सूचक होता है।
सपने में दरवाजे में से आवाज आना भविष्य में मानसिक तनाव के होने और किसी व्यक्ति द्वारा आपके पारिवारिक मामलों में दखल देने का संकेत देता है।
सपने में अपने आप को दरवाजा हटाते हुए देखना जीवन में समस्याओं के आने या वैवाहिक जीवन में परेशानी का संकेत देता है।
सपने में कारपेंटर को नया दरवाजा बनाते हुए देखना है किसी शुभ समाचार के आने और अविवाहितों का विवाह होने की ओर इशारा करता है।
सपने में दरवाजा खोलते देखना । Sapne Me Darwaja Kholna
सपने में खुला दरवाजा देखना या अपने आपको दरवाजा खोलते हुए देखना किसी नए काम को शुरू करने और भविष्य में किसी अच्छे अवसर के मिलने तथा सफलता की प्राप्ति का सूचक होता है। साथ ही यह सपना किसी गुप्त जानकारी के मिलने का भी संकेत देता है।
सपने में कुछ घर देखना और उनके दरवाजे खुले हुए देखना कार्यक्षेत्र में किसी अच्छे पद के मिलने और धन की प्राप्ति का प्रतीक होता है और यह सपना उपहार मिलने का भी सूचक होता है।
सपने में दरवाजा बंद देखना । Sapne Me Band Darwaja Dekhna
सपने में बंद दरवाजा देखना अशुभ सपना होता है यह सपना मानसिक तनाव के होने तथा किसी अच्छे अवसर के हाथ से निकल जाने का संकेत देता है।
इसी क्रम में सपने में दरवाजा अंदर से बंद देखना जीवन में परेशानियों के आने और दरवाजे को बाहर से बंद देखना बताता है कि आप को अपने जीवन में जितना चाहिए उतना आपको नहीं मिलेगा।
सपने में दरवाजे पर ताला लगा हुआ देखना बताता है कि आप किसी ऐसी चीज को पाने की कोशिश कर रहे है जो आपकी पहुंच से दूर है।
सपने में दरवाजा बंद करना । Sapne Me Darwaja Band Karna
सपने में अपने आप को दरवाजे पर ताला लगाते हुए देखना या किसी के लिए दरवाजा बंद करना बताता है कि आपके पास कोई ऐसी गोपिनीय बात है जो आप किसी को बताना नहीं चाहते है।
सपने में दरवाजा बंद करने की कोशिश करना पर वह बंद नहीं कर पाना पहले की गई किसी चीज या गलती की वजह से मानसिक तनाव के होने या नया रास्ता नहीं मिल पाने का संकेत देता है। और यह सपना ये भी बताता है कि आप अपने द्वारा की हुई गलतियों के अंजाम से बच नहीं सकते है।
सपने में दरवाजा ढूँढना । Sapne Me Darwaja Dhundhna
सपने में अपने आप को दरवाजा ढूंढते हुए देखना बताता है कि जीवन में परेशानियां आएंगी और आपको पता नहीं होगा कि क्या सही है और क्या करना चाहिए। कहने का तात्पर्य है कि आपके सामने भविष्य में ऐसी परिस्थितियां आएंगी जो आपको असमंजस की स्थिति में डाल सकती है।
सपने में दरवाजा खटखटाना । Sapne Me Darwaja Khatkhatana
सपने में अपने आप को दरवाजा खटखटाते हुए देखना और उसमें से कोई जवाब दे तो यह सपना आने वाले समय में सफलता मिलने का संकेत देता है। इसी क्रम में किसी और व्यक्ति को दरवाजा खटखटाते हुए देखना किसी प्रकार की हानि या चोरी का सूचक होता है।
सपने में दरवाजा टूटा हुआ देखना । Sapne Me Darwaja Tuta Hua dekhna
सपने में टूटा हुआ दरवाजा देखना या दरवाजा तोड़ना नकारात्मक सपना होता है यह सपना दुर्भाग्य और तरक्की के रुकने का प्रतीक होता है।
इसी क्रम में सपने में किसी और व्यक्ति को दरवाजा तोड़ते हुए देखना किसी व्यक्ति द्वारा धोखा मिलने का संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब भी आप अपने वास्तविक जीवन में बदलाव चाहते है या आपका जीवन बदलाव के दौर से गुजर रहा होता है तब आपको सपने में दरवाजा दिख सकता है।
और जब आप अपने वर्तमान में निराशा महसूस कर रहे होते है और आपके मन में कुछ नया करने की इच्छा होती है तब भी दरवाजे का सपना आ सकता है।
या जब आप किसी चीज का इंतजार अपने जीवन में कर रहे होते है तब भी आपको सपने में दरवाजा दिखाई दे सकता है।
यह सपना देखने पर आपको जीवन में जो भी अच्छे अवसर मिले उनका पूर्ण लाभ उठाएं। उन अवसरों को अपने जीवन में कार्यान्वित करें और सफलता की ओर अपने कदम बढ़ाते जाएं।
धन्यवाद ।
0 Comments